Tech News
WiFi Full Form In Hindi वाई फाई क्या है ?

Table Of Contents
WiFi Full Form In Hindi वाई फाई क्या है ?

Wifi-Full-Form
हेलो दोस्तों क्या आप जानते हैं वाईफाई (WiFi Full Form In Hindi ) क्या है.
आप लोगों को वाईफाई के बारे में पता है. परंतु आपको पता है ” WiFi Full Form” क्या है.
बहुत से लोग पूछते रहते हैं. WiFi Full Form क्या है. तो आज हम इसके बारे में भी आपको बताने वाले हैं. और वाईफाई के क्या क्या उपयोग है. वाईफाई किसे कहते हैं वाईफाई नाम कहां से आया.
वाईफाई के नाम से वाईफाई का फुल फॉर्म क्या है.
आज हम वाईफाई का इस्तेमाल हर जगह करते. ऑफिस, स्कूल, रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप हर जगह वाईफाई अवेलेबल होता है. परंतु हम में से बहुत से लोग लोगों को वाईफाई फुल फॉर्म पता नहीं होता. इन सब के बारे में विस्तार से जानने वाले तो चलिए शुरू करते हैं.
What is full form of wifi वाईफाई का फुल फॉर्म क्या है.
वाईफाई का फुल फॉर्म होता है wifi full form Wireless Fidelity होता है.
यह एक बहुत ही पॉपुलर wireless Networking company है. इस टेक्नोलॉजी को वाईफाई अलायंस टेक्नोलॉजी ने बनाया था.
आप सोच रहे होंगे कि वाईफाई का कोई फुल फॉर्म होता है. दरअसल इसका कोई कोई फुल फॉर्म नहीं है.
यह नाम कंपनी के ब्रांड से आया है. Wireless Fidelity brand है.
जिसका लाइसेंस Wi-Fi Alliance के पास था. बाद में लोग इसे वाईफाई के नाम से जानने लगे.
वाईफाई का आविष्कार John O’Sullivan और John Deane ने वर्ष 1991 किया था.
wifi का full form क्या होता है ?
wifi full form Wireless Fidelity होता है.
वाईफाई टेक्नोलॉजी कैसे काम करती है ? How WiFi Technology Works
आज हम वाईफाई का इस्तेमाल हर जगह पर करते हैं. जैसे ऑफिस में घर में या और भी बहुत सी जगह पर. हम इससे ज्यादातर जुड़े रहते हैं. यह हमारे मोबाइल में लैपटॉप कंप्यूटर में अवेलेबल रहता है.
वाईफाई यह एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है. इस डिवाइस में एक Transmitter/Hub/Hotspot लगा होता है. जो की Data को Radio Waves में कन्वर्ट कर देता है. और यह भी Radio Waves कुछ मीटर तक ट्रैवल करती है. जैसे कि 10 मीटर से 100 मीटर तक. और जिस भी डिवाइस में WiFi Transceiver लगा होता है. वह उससे Communicate कर पाता है. जिसे हम WIFI adapter भी बोलते हैं.
जैसे ही Transmitter/Hub/Hotspot द्वारा Signal emit किया जाता है. यह Signal Radio Waves के फॉर्म में होता है. और कुछ मीटर तक ट्रैवल करता है.और उस एरिया में जरूर कोई WiFi Transceiver इंस्टॉल हो. तो वह उस Signal Detect कर लेता है. और Transmitter/Hub/Hotspot और WIFI adapter के बीच एक wirwless connectivity बन जाती है. Transmitter/Hub/Hotspot द्वारा emit की गई हुई Signal जितने एरिया में फैला होता है. वहां पर हमें WIFI adapter/WIFI adapter द्वारा wirwless connectivity मिल जाती है. उस एरिया को हम WiFi Zone कहते हैं.
यह डिवाइस हमें Local Area connectivity प्रोवाइड करता है.
इस डिवाइस में Internet Connectivity लगाने के लिए हमें इसे Brodband से कनेक्ट करना पड़ता है. तब जाकर इसमें Internet सेवा प्राप्त होती है.
वाईफाई डिवाइस छोटे और बड़े भी होते हैं. जीने हम बड़े आसानी से कहीं भी ले जा सकते हैं.
वाईफाई डिवाइस के फायदे Advantages of wifi device
- यह डिवाइस इतनी अवेलेबल होता है.
- यह डिवाइस की प्राइस बहुत ज्यादा नहीं होती.
- आप इसे कहीं पर भी इंस्टॉल कर सकते हैं.
- यह डिवाइस मोबाइल फ्रेंडली भी होता है.
- इस डिवाइस से आप वायरलेस कनेक्टिविटी करा सकते हैं.
- इंस्टॉलेशन के बाद वाईफाई की सेवा पूरी तरह से फ्री होती है.
- इसे आसानी से इंस्टॉल किया जा सकता है.
- वाईफाई ऑफ पासवर्ड भी लगा सकते हो उसे सिक्योर कर सकते हो.
- WiFi Technology के और भी बहुत से फायदे हैं.
जिसमें से कुछ फायदे हमने आपको बताएं. हमने इसमें यह भी बताया कि Wifi Full form क्या है. वाईफाई क्या है. How WiFi Technology Works वाईफाई कैसे काम करता है.
तो अगर आज के बाद अगर आपसे कोई भी पूछे. कि Wifi Full form क्या है तो आपको पता होना चाहिए.
हमें आशा है कि ऊपर दि हुई जानकारी आपको पसंद आई होगी. अगर इस से Releted कोई भी सवाल हो तो. हमें comment Section में जरूर पूछें धन्यवाद.
- News Updates1 year ago
JioRockers 2019: [Latest] Tamil-Bollywood-Hollywood-Hindi Movies Download
- Isaimini2 years ago
Worldfree4u 700mb 2020 Bollywood Movies (ㆁᴗㆁ✿)
- News Updates2 years ago
Tamilrockers 2020 Tamil movies download Website
- News Updates1 year ago
SDMoviesPoint 2020: HD 1080px Tamil Movies Download
- News Updates1 year ago
Movies Counter 2019: Letest Dual Audio Full HD Movies
- धर्म संसार2 years ago
Ganesh Ji Ki Aarti गणेश जी की आरती
- धर्म संसार2 years ago
Aarti Kunj Bihari Ki आरती कुंजबिहारी की
- Tech News2 years ago
Difference Between Ram And Rom